इंडिया

World: अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स व विलमोर की प्रेस कांफ्रें कर कहा- राष्ट्रपति चुनाव में करना चाहते हैं मतदान

 

 

वाशिंगटन डीसी, समाचार फर्स्‍ट एजेंसी/ PTI

Press conference from space: नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर ने नवंबर में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से मतदान करने की इच्छा व्यक्त की, क्योंकि अंतरिक्ष में उनका प्रवास बढ़ गया है। दोनों अंतरिक्ष यात्रियों ने धरती से 420 किलोमीटर दूर स्पेस सेंटर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया से बातचीत की।

यह प्रेस कांफ्रेंस स्टारलाइनर के पृथ्वी पर लौटने के एक सप्ताह बाद हुई। यह जोड़ी अपनी पहली चालक दल उड़ान के लिए 5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में सवार हुई थी, जो 6 जून को अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंची। स्टारलाइनर को उसके चालक दल के बिना पृथ्वी पर लौटने का निर्णय लिया गया। अंतरिक्ष यान अंतरिक्ष में तीन महीने से अधिक समय के बाद 6 सितंबर को सफलतापूर्वक लौट आया। इसने न्यू मैक्सिको में व्हाइट सैंड्स स्पेस हार्बर पर सुरक्षित लैंडिंग की।

दोनों अंतरिक्ष यात्री एक्सपीडिशन 71/72 क्रू के हिस्से के रूप में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर रहेंगे और फरवरी 2025 में नासा के स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन पर दो अन्य क्रू सदस्यों के साथ स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर घर लौटेंगे। अंतरिक्ष यात्रियों ने कहा कि उन्होंने मतदान को नागरिकों द्वारा निभाई जाने वाली हत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए मतदान का अनुरोध किया है।

विल्मोर ने कहा, ‘मैंने आज मतपत्र के लिए अपना अनुरोध भेज दिया है और यह हमें कुछ हफ्तों में मिल जाना चाहिए।’ नागरिक के तौर पर उन चुनावों में शामिल होना एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है जिसे हम सभी निभाते हैं। हम उस अवसर के लिए उत्साहित हैं।’ न्यूयार्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार विशेष रूप से अंतरिक्ष यात्री 1997 से अंतरिक्ष से मतदान कर रहे हैं, जब टेक्सास विधायिका ने नासा के कर्मचारियों को अंतरिक्ष से मतदान करने की अनुमति देने वाला एक विधेयक पारित किया था।

उस वर्ष, नासा के अंतरिक्ष यात्री डेविड वुल्फ मीर अंतरिक्ष स्टेशन पर अंतरिक्ष से मतदान करने वाले पहले अमेरिकी बने। 2020 में नासा की अंतरिक्ष यात्री केट रुबिन्स ने भी आईएसएस पर अंतरिक्ष से अपना नागरिक कर्तव्य निभाया।

सुनीता विलियम्स ने कहा कि स्टेशन जीवन में परिवर्तन इतना कठिन नहीं था क्योंकि दोनों ने पहले भी वहां काम किया था।

उन्होंने कहा, ‘यह मेरी ख़ुशी की जगह है। मुझे यहां अंतरिक्ष में रहना पसंद है।’ यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अपनी नई वास्तविकता से निराश किया गया है, विल्मोर ने कहा, बिल्कुल नहीं, उन्होंने कहा कि कठिन परिस्थितियों से निपटने से काफी हद तक धैर्य और चरित्र का निर्माण होता है।

 

Akhilesh Mahajan

Recent Posts

लेह-दिल्ली रूट पर एचआरटीसी की बस सेवा बंद, जून 2025 तक बहाल होगा रूट

  अब यात्रियों को मनाली-केलांग-लेह के बीच टैक्सियों में मंहगा सफर करना पड़ेगा Shimla :एचआरटीसी…

5 hours ago

चिकन की दुकानों में स्वच्छता के नियम दरकिनार

  Hamirpur:जिला खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किए गए चिकन की दुकानों के निरीक्षण में स्वच्छता…

6 hours ago

रैगिंग के आरोपी विद्यार्थी की बिना वारंट के होगी गिरफ्तारी, हो सकती है तीन साल की सजा

  Hamirpur:होटल प्रंबधन संस्थान (आईएचएम) हमीरपुर की एंटी रैगिंग समिति की बैठक वीरवार को संस्थान…

6 hours ago

कोट और मटाहणी स्कूल की छात्राओं को समझाया तनाव प्रबंधन

  Hamirpur: महिला एवं बाल विकास विभाग ने वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोट…

6 hours ago

लक्ष्य तय करें और उसके लिए कड़ी मेहनत करें

एसडीएम संजय स्वरूप ने बाहनवीं स्कूल के विद्यार्थियों को दी नसीहत महिला एवं बाल विकास…

6 hours ago

Nahan: NSUI ने दिल्ली गेट के समीप फूंका मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का पुतला

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी के मंत्री ने की थी बयान बाजी मंत्री…

8 hours ago