स्वच्छ भारत अभियान के तहत भाजपा के सांसदों ने संसद परिसर में सफाई अभियान चलाया। इस सफाई अभियान में भाजपा के कई बड़े नेता शामिल हुए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, हेमा मालिनी और अनुराग ठाकुर ने परिसर में झाड़ू लगाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार पीएम बने थे और उन्होंने केंद्र में सरकार बनाई थी साथ ही भारत को साफ रखने का प्रण भी लिया था। इसके तहत पीएम मोदी ने 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर देशभर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की थी। इसी सिलसिले को पीएम मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल में भी जारी रखा है।