दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में शनिवार सुबह पुलिस लाइंस में फिदायीन हमला हुआ, जिसमें 8 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए हैं। जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकवादी मारे गए हैं। सेना के अधिकारियों ने बताया कि आतंकी वहां घुसे, जहां पुलिसकर्मियों के परिवार रहते हैं। हम वहां से परिवारों को बाहर निकालने में तो कामयाब रहे, लेकिन हमारे जवान शहीद हो गए। आतंकवादियों ने तीन तरफ से फायरिंग की थी।
हमला पुलवामा में डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन के कैंपस में हुआ है। यहां आतंकी फायरिंग और ग्रेनेड से हमला करते हुए रिहायशी इमारतों में घुस गए थे। आतंकी सेना के परिवारवालों और दूसरे आम लोगों को निशाना बनाकर फायरिंग कर रहे थे। करीब 18 घंटे से ज्यादा चले इस एनकाउंटर में हमला करने वाले तीन आतंकियों को भी ढेर कर दिया गय़ा है।तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के थे।