मध्य प्रदेश में युद्ध अभ्यास के दौरान अचानक आग लगने से पालमपुर का सैनिक शहीद हो गया। 23 साल का अक्षय कुमार पालमपुर उपमंडल के सपेड़ू गांव का निवासी था और 2013 में सेना में भर्ती हुआ था। अक्षय जेएंडके राइफल्स में था और महू फायरिंग रेंज में चल रहे युद्ध अभ्यास में भाग ले रहा था।
जानकारी के अनुसार अक्षय फायरिंग रेंज में अचानक लगी आग के दौरान साथी सैनिक को बचाते-बचाते शहीद हो गया। शहीद की पार्थिव देह शुक्रवार रात तक पहुंचने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि शहीद की देह को दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा घर लाया जा रहा है।
राम सिंह और रंजो देवी के घर जन्मे अक्षय की शहादत की सूचना गुरूवार शाम को पहुंचते ही पूरे गांव में शोक की लहर है। अक्षय का छोटा भाई भी सेना में है और बड़े भाई की शहादत की खबर सुनने के बाद बेसुध है। बताया जा रहा है कि अक्षय के पार्थिव देह का अंतिम संस्कार शनिवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।