Follow Us:

J&K Elections: जिन तीन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर को लूटा, आज उनके उम्मीदवार हारते नजर आ रहे: अनुराग

|

समाचार फर्स्‍ट नेटवर्क

धर्मशाला। पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर से भाजपा सांसद अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि जिन तीन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर को लूटा है, आज उनके उम्मीदवार हारते नजर आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आज उमर दो- दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं।इससे साफ दिखता है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ये उस दिशा में जा रहे हैं जहां पर पथराव, नशे बेचने वाले, अलगाववादी और आतंकवादी सोच वाले लोगों को जेलों से छोड़ने की बात कर रहे हैं।

वहीं अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस के नेता घाटी में फिर से धारा 370 को लागू करने की बात कह रहे हैं। इससे एक बात तो साफ जाहिर है कि यह लोग बाबा भीमराव आंबेदकर जी की सोच के भी खिलाफ हैं। यहां क लोगों की सोच के भी खिलाफत कर रहे हैं। ऐसा इसलिये क्योंकि आंबेदकर भी धारा 370 के पक्ष में कभी नहीं रहे।

उन्‍होंने कहा कि अगर कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस धारा 370 को लागू करने की बात कह रहे हैं, तो इससे ये सोचते हैं कि जो यहां का बाल्मिकी समुदाय है, उसका वो हक छीन लेंगे। पीओके के शर्णार्थियों के हक छीन लेंगे।इतना ही नहीं जो यहां के एससी एसटी और गुजर बकरबालों को जो आरक्षण मिला है उनका भी हक छीन लेंगे। इसलिये क्योंकि विदेश में जाकर इनके नेता राहुल गांधी ने तो ये बात स्पष्ट कर दी है कि वो इसके विरोध में हैं।

जहां राहुल गांधी एक ओर आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं, तो वहीं दूसरी ओर इनके परिवार ने देश में इमरजैंसी लगाकर लोकतंत्र की भी हत्या की थी। इससे साफ जाहिर हैं कि ये बाबा आबेंदकर के भी खिलाफ हैं और आरक्षण के भी खिलाफ हैं और जम्मू कश्मीर के लोगों का भी हक छीनना चाहते हैं।