Follow Us:

इंतजार खत्म, लड़ाकू विमान राफेल की पहली खेप फ्रांस से भारत रवाना, 29 को पहुंचेंगे अंबाला एयरबेस

डेस्क |

चीन से तानातनी के बीच भारतीय वायू सेना की ताकत और बढ़ने वाली है। सोमवार को फ्रांस के मेरिग्नाक बसे से 5 राफेल लड़ाकू विमानों ने भारत के लिए उडान भर ली है। इन विमानों में दो ट्रेनर एयरक्राफ्ट और तीन लड़ाकू विमान शामिल हैं।

बुधवार 29 जुलाई को ये पांचों लड़ाकू विमान अंबाला एयरबेस पहुंच जाएंगे और इन विमानों को वायुसेना में शामिल किया जाएगा। अंबाला पहुंचने से पहले ये पांचों विमान यूएई में अबूधावी के करीब अल-दफ्रा फ्रेंच एयरबेस पर रूकेंगे और बुधवार सुबह वहां से अंबाला के लिए उड़ान भरेंगे।

राफेल लड़ाकू विमानों पहली खेप दिल्ली के करीब हरियाणा के बीच अंबाला एयरबेस पर तैनात की जाएगी। राफेल फाइटर जेट्स की तैनाती के लिए अंबाला एयरबेस पर अलग से इंफ्रैस्ट्रक्चर तैयार किया गया है जिसमें हैंगर (विमानों के खड़े करने की जगह), एयर-स्ट्रीप और कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम शामिल है। रफाल की पहली स्कॉवड्रन को 'गोल्डन ऐरो' का नाम दिया गया है। बता दें कि राफेल विमान शक्तिशाली हथियारों को ले जाने में सक्षम है। भारतीय वायू सेना में राफेल की माजूदगी गेम चेंजर साबित होने वाली है।