Follow Us:

इस सरकारी स्कूल में 123 बच्चे और सिर्फ 2 कमरे हैं, फिर भी रात तक लगती है क्लास

समाचार फर्स्ट डेस्क |

वैसे तो सरकारी स्कूल 8 बजे से 5 बजे तक खुले रहते हैं। साथ ही एक ओर ऐसा भी कहा जाता है कि सरकारी स्कूल में बच्चे पढ़ाई न होने के चलते स्कूल नहीं जाते हैं। लेकिन चंद्रपुर जिले का एक सरकारी स्कूल सुबह 5 बजे से लेकर रात को 8 बजे तक खुला रहता है। इस स्कूल में पहली कक्षा से लेकर आठवीं तक की पढ़ाई होती है। यहां पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं के लिए 3 टीचर मौजूद हैं। यहां पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 123 है और स्कूल में केवल 2 ही कमरे हैं।

गौरतलब है कि कमरों की कमी की वजह से कक्षाएं कभी पेड़ के नीचे तो कभी सड़क पर कराई जाती थीं। लेकिन स्कूल में कमरें बनाने के लिए पूरे गांव ने 2 लाख रुपये जुटाकर स्कूल प्रशासन को दिए ताकि कमरे बनवाये जा सकें। साथ ही स्कूल में रविवार और छुट्टी वाले दिन सामान्य ज्ञान और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं कराई जाती हैं। इन परीक्षाओं के पेपर भी यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं ही करते हैं।

स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र परतेकी के मुताबिक जब शिक्षक घर चले जाते हैं, बच्चे तब भी पढ़ाई करते हैं। इसके लिए ग्रामीणों को जिम्मेदारी दी गई है।