इलाहाबाद हाईकोर्ट हरी झंडी मिलने के बाद वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में आज से ASI सर्वे शुरु हो गया है. ASI की टीम ज्ञानवापी मस्जिद में पहुंच गई है. हिंदू पक्ष के याचीकाकर्ता और वकील भी सर्वे के दौरान परिसर में मौजूद हैं. हालांकि, मुस्लिम पक्ष इस सर्वे में शामिल नहीं हुआ.
ASI वहां पर खुदाई का काम कर सकती है. वहीं सुप्रीम कोर्ट आज ज्ञानवापी मामले के सुनवाई योग्य होने को लेकर दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई करेगा. ASI का सर्वे शुरु हो गया है.
ASI की टीम 12 बजे तक सर्वे करेगा. इसके वाद नमाज के परिसर खाली कर दिया जाएगा. वाराणसी प्रशासन का कहना है. कि इसके बाद ASIटीम चाहेगी तो शाम 3 बजे से 5 बजे तक फिर से सर्वे कर सकती है.