Follow Us:

‘twitter’ इस्तेमाल करने वालों को झटका! इन यूजर्स को अब देने होंगे पैसे

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर (twitter) को खरीद लिया है। लेकिन अब उनकी नजर इस लोकप्रिय सोशल साइट से पैसे कमाने की है।

डेस्क |

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर (twitter) को खरीद लिया है। लेकिन अब उनकी नजर इस लोकप्रिय सोशल साइट से पैसे कमाने की है। साफ शब्दों में कहें तो अब यूजर्स को ट्विटर चलाने के लिए पैसे चुकाने होंगे।

ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने एक ट्वीट कर बताया है कि ट्विटर अब मुफ्त नहीं रहेगा बल्यि यूजर्स को पैसे चुकाने होंगे। हालांकि एलन मस्क ने यह भी साफ कर दिया है कि आम यूजर्स के लिए ट्विटर का उपयोग फ्री होगा।

एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर इंक कमर्शियल और सरकारी यूजर्स के लिए मामूली शुल्क ले सकता है। मस्क ने एक ट्वीट में कहा, ‘कैजुअल यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा फ्री रहेगा, लेकिन कमर्शियल और सरकार यूजर्स के लिए यह थोड़ी सी कीमत हो सकती है।’