छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के खिलाफ एक बड़े हमले को अंजाम दिया है। इस हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान शहीद हो गए हैं। वहीं, नक्सलियों की तलाश में इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रविवार सुबह अचानक नक्सलियों ने बीएसफ प्लाटून को निशाना बनाया।
नक्सली हमले की यह घटना कांकेर जिले में हुई है। बताया जा रहा है कि परतापुर थाना क्षेत्र में स्थित बीएसएफ प्लाटून पर तड़के सुबह 3.45 बजे नक्सलियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में दो बीएसएफ जवान शहीद हो गए। वहीं, एक जवान को इस हमले में चोटें आई हैं। शहीद जवानों के शव पखंजोर स्थित 114 बीएन बीएसएफ बटैलियन के मुख्यालय लाया गया, जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है।