Follow Us:

UP: ATS की बड़ी कार्रवाई, बांग्लादेशी आतंकी सहित 4 संदिग्ध अरेस्ट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

आतंकवाद के खिलाफ यूपी ATS को बड़ी कामयाबी मिली है। यूपी के मुजफ्फरनगर से एटीएस ने कथित तौर पर एक बांग्लादेशी आतंकी को गिरफ्तार किया है। 

अब्दुल्ला के पास से उसका आधार कार्ड और पासपोर्ट बरामद किया गया है।अब्दुल्ला पर आतंकियों को शरण देने का भी शक है। बताया जा रहा है कि वह आतंकियों के साथ मिलकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।

पुलिस काफी समय से अब्दुल्लाह की तलाश में थी। ATS के ASP बृजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में छापा मारकर अब्दुल्लाह को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बंगलादेशी आतंकी अब्दुल्लाह पिछले एक महीने से मुजफ्फरनगर में रह रहा था।

दरअसल, एटीएस की टीम पिछले कई दिनों से इन संदिग्धों की तलाश में देवबंद में डेरा डाले हुए थी इसके बाद एटीएस ने 3 आतंकियों को देवबंद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

बता दें, कि पकड़े गए इन संदिग्धों में से 2 कश्मीर के रहने वाले हैं। जबकि एक आरोपी बिहार का रहने वाला है। यह लोग पिछले काफी समय से देवबंद में रह रहे थे।