Follow Us:

कानूनी प्रक्रिया के तहत हो रहा मस्जिद का अवैध हिस्सा ध्वस्त , फंड की कमी है तो कोर्ट से करें अनुरोध

|

Sanjauli mosque demolition: संजौली में मस्जिद के अवैध हिस्से को तोड़ने की प्रक्रिया पर प्रतिक्रिया देते हुए हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि यह कार्य पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के अनुसार किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कदम राज्य में कानून का पालन सुनिश्चित करने और शांति बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अगर मस्जिद कमेटी को किसी भी प्रकार की फंड या अन्य समस्या है, तो उन्हें कोर्ट में पत्र लिखकर समाधान का अनुरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा, “हिमाचल प्रदेश जैसे शांतिप्रिय राज्य में कानून और शांति बनाए रखने के लिए यह पहल बेहतर है। सभी से अपील है कि राज्य की शांति और सौहार्द को बनाए रखें और कानूनी प्रक्रिया का सम्मान करें।”

शिमला के संजौली इलाके में स्थित मस्जिद का अवैध निर्माण तोड़ने का कार्य वक्फ बोर्ड से मिली अनुमति के बाद शुरू किया गया है। मस्जिद की छत और अन्य हिस्सों को विधिपूर्वक ध्वस्त करने का कार्य जारी है। मस्जिद कमेटी ने भी कोर्ट के निर्देशों का पालन करने की बात कही है और तीन मंजिलों को तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।