लंबे समय से निर्माणाधीन मकानों पर जीएसटी कटौती की उम्मीद कर रहे लोगों को अभी और इंतजार करना होगा। दरअसल, जीएसटी काउंसिल की 33वीं बैठक के दौरान इस सेक्टर पर जीएसटी स्लैब में बदलाव का निर्णय रविवार यानि 24 फरवरी तक के लिए टाल दिया गया है।
इसके अलावा काउंसिल ने जनवरी के लिए कंपनियों को बिक्री का रिटर्न दायर करने की अंतिम तिथि भी शुक्रवार तक बढ़ा दी है। दरअसल, निर्माणाधीन मकानों पर लगने वाले जीएसटी स्लैब की समीक्षा के लिए एक मंत्रियों के समूह (जीओएम) का गठन किया गया था।
वित्त मंत्री अरुण जेटली की अगुवाई में हुई इस बैठक में लॉटरी को लेकर भी अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। जेटली ने बैठक के बाद कहा कि रिटर्न भरने की भीड़ को देखते हुए सभी राज्यों में इसके लिए अंतिम तिथि 22 फरवरी तक बढ़ा दी गई है।
वहीं जम्मू कश्मीर के लिए यह समयसीमा 28 फरवरी तक बढ़ाई गई है। बता दें कि जीएसटीआर-3बी दायर करने की अंतिम तिथि 20 फरवरी को समाप्त हो रही है।