Follow Us:

National: लद्दाख में एशिया की सबसे बड़ी चेरेनकोव दूरबीन का उद्घाटन

|

World’s highest Cherenkov telescope :  लद्दाख के हानले में 4,300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित एशिया की सबसे बड़ी इमेजिंग चेरेनकोव दूरबीन, मेजर एटमॉस्फेरिक चेरेनकोव एक्सपेरीमेंट (एमएसीई) वेधशाला का उद्घाटन किया गया है। यह विश्व की सबसे ऊंची चेरेनकोव दूरबीनों में से एक है। यह दूरबीन वैज्ञानिक अनुसंधान में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, विशेषकर उच्च ऊर्जा वाली गामा किरणों के अध्ययन में, जिससे ब्रह्मांड की ऊर्जावान घटनाओं को समझने में मदद मिलेगी।

परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) के सचिव अजीत कुमार मोहंती ने चार अक्टूबर को इस वेधशाला का उद्घाटन किया। यह उद्घाटन डीएई की 70वीं वर्षगांठ समारोह का हिस्सा था। इस परियोजना का निर्माण मुंबई स्थित भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र (बीएआरसी) ने इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ईसीआईएल) और अन्य भारतीय उद्योग साझेदारों के सहयोग से स्वदेशी रूप से किया है।

इस अवसर पर डीएई सचिव अजीत कुमार मोहंती ने कहा कि एमएसीई दूरबीन भारत के ब्रह्मांडीय किरण अनुसंधान को वैश्विक स्तर पर अग्रणी बनाएगी और साथ ही लद्दाख के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी योगदान देगी।