Follow Us:

महिला पहलवानों के धरने के बाद SC पहुंचने के बाद एक्शन, कुश्ती संघ के चुनाव पर रोक

|

कुश्ती संघ के चुनाव पर खेल मंत्रालय ने रोक लगा दी है. ये फैसला ऐसे समय लिया गया है जब कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ खिलाड़ी धरने पर बैठे हैं.

खेल मंत्रालय ने कहा है कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) एक एडहॉक कमेटी बनाएगी. यही कमेटी 45 दिनों के अंदर कुश्ती महासंघ का चुनाव करवाएगी. आईओए की कमेटी ही खिलाड़ियों का सेलेक्शन भी करेगी और फेडरेशन का रोज का कामकाज भी देखेगी.

धरने पर बैठी महिला पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की. विनेश फोगाट समेत 7 पहलवानों ने अपनी याचिका में शीर्ष अदालत से बृजभूषण सिंह के खिलाफ एफआईआर का आदेश देने की मांग की है. मंगलवार को पहलवानों के वकील मुख्य न्यायाधीश के सामने सुनवाई की मांग करेंगे.