बीएस येदियुरप्पा ने ली कर्नाटक के ‘मुख्यमंत्री’ पद की शपथ

समाचार फर्स्ट |

बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्‍पा ने गुरूवार को कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ले ली है। राज्‍यपाल वजूभाई वाला ने राजभवन में आयोजित समारोह में उन्‍हें पद की शपथ दिलाई। येदियुरप्पा कर्नाटक के तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को बड़ी राहत देते हुए देर रात की गई सुनवाई में कांग्रेस-जेडीएस की दलीलों को खारिज करते हुए शपथ-ग्रहण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई बुधवार देर रात शुरू हुई थी, जो गुरुवार तड़के 5.28 बजे तक चली। हालांकि कोर्ट इस मामले की जल्‍द से जल्‍द सुनवाई के लिए तैयार हो गई और उसने इसके लिए शुक्रवार का दिन तय किया है।

जस्टिस ए के सीकरी, एस ए बॉबडे और अशोक भूषण की विशेष पीठ ने येदियुरप्‍पा से वह पत्र भी मांगा है, जिसे उन्‍होंने सरकार बनाने का दावा पेश करते हुए राज्‍यपाल वजूभाई वाला को सौंपा। कोर्ट ने साफ कहा कि इस मामले में कोई भी फैसला लेने के लिए यह अहम होगा।