Wedding tragedy in Vidisha:विदिशा में एक शादी समारोह के दौरान हृदय विदारक घटना सामने आई। महिला संगीत कार्यक्रम में मंच पर डांस करते वक्त 23 वर्षीय युवती की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह युवती इंदौर की रहने वाली थी और अपनी कजिन की शादी में शामिल होने विदिशा आई थी।
मंच पर नृत्य करते हुए गिर पड़ी
यह घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है। परिणीता नामक युवती मंच पर मिक्स्ड सॉन्ग पर डांस कर रही थी। जब “लहरा के बलखा के…” गाना बजा, वह नृत्य कर रही थी, लेकिन अचानक संतुलन खो बैठी और स्टेज पर गिर पड़ी। वहां मौजूद लोगों को लगा कि वह बेहोश हो गई है, लेकिन जब कोई हलचल नहीं हुई तो संदेह गहरा गया।
डॉक्टरों ने CPR दिया, लेकिन बचाया नहीं जा सका
शादी समारोह में मौजूद डॉक्टर रिश्तेदारों ने तुरंत CPR देकर बचाने का प्रयास किया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। तत्काल उसे विदिशा के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
घर में दूसरी बार हार्ट अटैक से मौत
परिणीता इंदौर निवासी सुरेंद्र कुमार जैन और बिंदु जैन की बेटी थी। उनके परिवार में यह दूसरी ऐसी घटना थी। परिणीता के जुड़वा भाई की भी 12 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, जब वह साइकिल चला रहा था।
शादी के कार्यक्रम रद्द, विदिशा में अंतिम संस्कार
परिणीता की मौत के बाद शादी समारोह के बाकी कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया गया। रात में फेरे सामान्य तरीके से संपन्न हुए, लेकिन रविवार को होने वाले अन्य कार्यक्रमों को रोक दिया गया। चूंकि परिवार के सभी सदस्य विदिशा में ही मौजूद थे, इसलिए वहीं अंतिम संस्कार कर दिया गया।
एक महीने से कर रही थी डांस की तैयारी
परिणीता एमबीए कर चुकी थी और एक निजी कंपनी में काम कर रही थी। शादी में शामिल होने के लिए उसने विशेष रूप से छुट्टी ली थी और बीते एक महीने से डांस की तैयारी कर रही थी। घर में उसे प्यार से “मौनी” बुलाया जाता था।