Follow Us:

बिकने वाला है ‘बिग बाज़ार’, रिटेल बाज़ार में भारी उथल-पुथल के संकेत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

देश की सबसे बड़ी रिटेल कंपनी बिग बाजार के बिकने की चर्चा जोरों पर है। माना जा रहा है कि इस साल की पहली छमाही में इस बात का फैसला हो जाएगा। ख़बर है कि कंपनी के मालिक किशोर बियानी कंपनी का परिचालन ई-कॉमर्स की कंपनी 'अमेजॉन' और 'अलीबाबा' में से किसी एक को दे सकते हैं।

ई-कॉमर्स के क्षेत्र में अमेजॉन और अलीबाबा दोनों बड़ी कंपनिया हैं। दोनों ने बिग बाज़ार के लिए अपनी-अपनी दावेदारी लगा रखी है। अंग्रेजी अख़बार इकोनॉमिक टाइम्स के मुताबिक बिग बाजार को चलाने वाली कंपनी फ्यूचर ग्रुप के मालिक किशोर बियानी ने दो हफ्ते पहले अमेजॉन के मालिक जेफ बेजॉस से अमेरिका में मुलाकात की थी। इसमें दोनों के बीच संभावित गंठबंधन पर चर्चा हुई। देश में ऑर्गनाइज्ड फूड और ग्रॉसरी मार्केट के एक तिहाई हिस्से पर फ्यूचर ग्रुप (बिग-बाज़ार) का कब्जा है।

जेफ बेजॉस के अलावा कंपनी के मालिक बियानी कुछ समय पहले चीन भी गए थे। चीन में उनकी मुलाकात अलीबाबा के अधिकारियों से हुई थी। मीडिया में चल रही चर्चा के मुताबिक बियानी वहां कंपनी का बिजनस मॉडल समझने गए थे। माना जा रहा है कि हो सकता है वह अलीबाबा के मॉडल को भारत में आजमाएं।