Follow Us:

बरसात के मौसम में कैसे रखें अपने बालों का ध्यान? जानिए तरीके

बारिश के मौसम में बालों की समस्या बहुत बढ़ जाती है. ऐसे में इस समस्या को कैसे दूर कर सकते हैं. आपको हम बताने जा रहे हैं.

डेस्क |

बारिश के मौसम में बालों की समस्या बहुत बढ़ जाती है. ऐसे में इस समस्या को कैसे दूर कर सकते हैं. आपको हम बताने जा रहे हैं.

जानते हैं इस समस्या से कैसे छुटकारा पाएं?

बारिश के मौसम में हर तीसरे दिन बालों को धोना चाहिए, क्यूंकि बारिश में सिर पर काफी नमी हो जाती है. इसकी वजह से खुजली की समस्या पैदा होती है. साथ ही नमी की वजह से बाल भी झड़ने लगते हैं.

बारिश में बाल धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए, क्यूंकी इससे बालों में रुखापन आता है और ये देखने में बहुत बेजान लगते हैं. हालांकि आप गुनगुने पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

बारिश के पानी में बाल भीगने पर उसे सुखाना सही तरीका नहीं होता, क्यूंकी बारिश के पानी में केमिकल मौजूद होता. इसलिए तुरंत अपने बाल पानी और शैम्पू से धोएं.

बारिश में अक्सर बाल झड़ने पर हफ्ते में एक बार एलोवैरा का जैल जरूर लगाना चाहिए, क्यूंकि वो ड्राई होता है और तात्विक एलोवैरा का ही इस्तेमाल करें. इन सभी उपयोगों को बारिश में अपनी दिनचर्या में अपनाएं.