Follow Us:

2018 में BSNL के मुकाबले JIO रहा आगे, जोड़े सबसे ज्यादा ग्राहक

समाचार फर्स्ट डेस्क |

नए ग्राहकों को जोड़ने की होड़ में रिलायंस जियो नवंबर 2018 में सबसे आगे रही है और कंपनी ने कुल 88.01 लाख नए ग्राहकों को देश भर में जोड़ा। यह किसी भी दूसरे दूरसंचार सेवा ऑपरेटर से अधिक है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा शुक्रवार की शाम को जारी आंकड़ों से पता चला कि रिलायंस जियो का ग्राहक आधार 30 नवंबर 2018 तक बढ़कर 27.16 करोड़ हो गया है।

आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर के अंत तक देश में मोबाइल ग्राहकों की कुल संख्या 117.18 करोड़ थी, जिसमें 17.39 लाख ग्राहक इसी माह जोड़े गए। ट्राई ने एक बयान में कहा, "पिछले साल नवंबर में वायरलेस ग्राहकों (GSM, CGMA और LTE) की कुल संख्या बढ़कर 117.76 करोड़ हो गई, जबकि इसके एक महीने पहले यह संख्या 117 करोड़ थी। इस प्रकार से इसमें 0.15 फीसदी की मासिक तेजी दर्ज की गई।"

बयान में बताया गया, "30 नवंबर 2018 तक निजी टेलीकॉम ऑपरेटर्स की बाजार हिस्सेदारी 89.99 फीसदी थी, जबकि सरकारी कंपनियां BSNL और MTNL की बाजार हिस्सेदारी 10.01 फीसदी थी। "सरकारी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने नवंबर में 3.78 लाख नए ग्राहक जोड़े, जिससे कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 11.38 करोड़ हो गई। वहीं, एयरटेल ने कुल 1.02 लाख नए ग्राहक जोड़े और कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 34.18 करोड़ हो गई। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया ने इस दौरान 65.26 लाख ग्राहक खो दिए और कंपनी के ग्राहकों की संख्या घटकर 42.11 करोड़ हो गई।