Manu Bhaker Ramp Walk: पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय शूटर मनु भाकर का एक नया और दिलचस्प रूप सामने आया है। खेल के मैदान से हटकर इस बार वह फैशन के रैंप पर नजर आईं। लैक्मे फैशन वीक 2024 में मनु भाकर ने रैंप वॉक करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। 22 साल की मनु ने लैदर ड्रेस पहनकर रैंप पर कदम रखा, जिसमें वह किसी प्रोफेशनल मॉडल की तरह नजर आईं।
मनु भाकर ने आत्मविश्वास से भरे पोज दिए और अपने अंदाज से सभी को चौंका दिया। उन्होंने रैंप पर चलते हुए शूटिंग के कुछ फायरिंग पोज भी दिखाए, जिसने सबका दिल जीत लिया। सोशल मीडिया पर उनकी इस वॉक की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, और उनके फैंस उन्हें फैशन की दुनिया में भी एक स्टार मान रहे हैं।
From the shooting lanes to fashion ramp walk, its just a break for me. I loved it. Normal is boring.#shooting #fashion #rampwalk pic.twitter.com/xiKBtRmcKN
— Manu Bhaker🇮🇳 (@realmanubhaker) October 15, 2024
मनु ने अपने इस नए अनुभव की वीडियो एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की, जिस पर उन्हें जमकर सराहा जा रहा है। फैंस ने कहा कि मनु न केवल खेल के मैदान में बल्कि फैशन की दुनिया में भी अपनी पहचान बना रही हैं।
जहां तक खेल करियर की बात है, मनु भाकर ने कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का नाम रोशन किया है। उन्होंने आईएसएसएफ वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप, आईएसएसएफ वर्ल्ड कप, एशियाई चैंपियनशिप, और कॉमनवेल्थ गेम्स में कई पदक जीते हैं। 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स और 2022 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद, पेरिस ओलंपिक में अपने दो मेडल्स ने उनके करियर को और ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है।