Follow Us:

फोर्टिस कांगड़ा में 27 जुलाई को लगेगी घुटना एवं हिप रिप्लेसमेंट की स्पैशल OPD, डॉ. पीवी कैले देंगे सेवाएं

समाचार फर्स्ट डेस्क |

देश के जाने-माने ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ पीवी कैले फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा की स्पैशल ओपीडी में अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करेंगे। यह ओपीडी 27 जुलाई (सोमवार) सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित की जा रही है। डॉ कैले को घुटनों और कूल्हों सहित अन्य जोड़ों की ब्लडलैस और पेनलैस सर्जरी में महारत है।

डॉ पीवी कैले देश के इकलौते सर्जन हैं, जो पेशेंट स्पेसिफिक पार्शियल नी रिप्लेसमेंट करते हैं। इस विधि द्वारा घुटनों का केवल वही हिस्सा बदला जाता है, जो खराब होता है। इस अत्याधुनिक तकनीक में जहां छोटा सा चीरा लगाकर सर्जरी होती है, वहीं, सारे घुटने को बदलने की जरूरत भी नहीं पड़ती।