फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में शनिवार 25 मई को न्यूरो एवं स्पाइल की स्पैशल ओपीडी लगाई जा रही है। यह स्पैशल ओपीडी सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस ओपीडी में न्यूरो सर्जन डॉ. विष्णु गुप्ता अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करेंगे।
न्यूरो एवं स्पाइल के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. विष्णु गुप्ता ने बताया कि दुर्घटना के कारण कमर में अत्यधिक दर्द, खड़े होने में परेशानी, पैरों में सुन्नपन इत्यादि स्पाइन इंजरी के कारण हो सकते हैं, जिसके लिए शीघ्र विशेषज्ञ से परामर्श व उपचार लेना लाजिमी है। अन्यथा यह समस्या और अधिक गंभीर हो सकती है।
ब्रेन स्ट्रोक पर जानकारी देते हुए डॉ. विष्णु ने कहा कि इस स्थिति में मरीज को लगभग तीन घंटे के अंदर उपचार की सख्त जरूरत होती है। क्योंकि इस अंतराल में मरीज को ब्रेन स्ट्रोक से होने वाली क्षति से बचाया जा सकता है।