फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में पेट के अलसर का दूरबीन विधि से सफल उपचार हुआ है। दरअसल एक 37 वर्षीय युवक दो दिन से असहनीय पेट दर्द के साथ फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा आया। प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने पाया कि रोगी के पेट अलस फट गया है और उसके जीवन को बचाने के लिए तुरंत बड़े ऑपरेशन की जरूरत है।
आमतौर पर यह ऑपरेशन बड़े चीरे द्वारा पूरा पेट खोलकर किया जाता है, लेकिन फोर्टिस अस्पताल के जनरल एवं लैप्रोस्कॉपिक सर्जन डॉ. गौरव गुप्ता ने अपने हुनर के बलबुते इस बड़ी सर्जरी को दूरबीन विधि (लैप्रोस्कॉपिक सर्जरी) से करने का निर्णय लिया।
खास बात ये है कि इससे मरीज ने ऑपरेशन के अगले ही दिन चलना-फिरना शुरू कर दिया और उसकी रिकवरी बहुत जल्दी हो गई। साथ ही पेट के बड़े चीरे से भविष्य में होने वाली अनेक दिक्कतों, जैसे हर्निया, आंतों का चिपकना आदि से बचाव हो गया।