नया साल 2023 शुरू होने में थोड़ा ही समय बाकी रह गया है. हर कोई नए साल के मंगलकारी होने की उम्मीद में बैठा है. कई बार लोगों को ये कहते सुना होगा कि नए साल का पहला दिन पूरे साल का हाल बयां करता है.
यानी साल का पहला दिन जैसा होगा, उसके बाकी दिन भी लगभग वैसे ही गुजरते हैं. ये सिर्फ एक धारणा है. लेकिन इसे मानकर अगर पहले दिन को थोड़ा बेहतर बनाने का प्रयास कर लें. तो इसमें कोई आपत्ति नहीं है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक, राशिनुसार शुभ रंग के कपड़े पहनने से इंसान का दिन अच्छा गुजरता है. अगर मां लक्ष्मी की कृपा पूरे साल आप पर बनी रहे तो नए साल की पहली तारीख को राशि के हिसाब से शुभ रंग के कपड़े पहनें.
मेष राशि के जातकों के लिए लाल रंग के कपड़ों को शुभ माना गया है. इस रंग के कपड़े पहनने से आपका दिन मंगलमयी रहेगा. मेष राशि के जातक काले रंग के कपड़े पहनने से बचें.
वृष राशि के जातकों के लिए सफेद, गुलाबी और क्रीम कलर के कपड़े पहनना शुभ माना गया है. इसलिए आप 1 जनवरी 2023 को इस रंग के कपड़े ही धारण करें. इस राशि के जातक लाल रंग के कपड़े पहनने से बचें
मिथुन राशि वालों के लिए हरे रंग के कपड़ों को सबसे अच्छा माना जाता है. इस रंग के कपड़े पहनने से उनकी क्रिएटिविटी में निखार आता है. इस राशि के जातक अगर साल के पहले दिन हरे रंग के कपड़े पहन लेंगे तो उनकी किस्मत पूरे साल चमकती रहेगी.
नए साल पर पीले और हरे रंग के कपड़े पहनने से कर्क राशि के जातकों का सोया भाग्य जाग सकता है. ये शुभ रंग आपके रुके हुए कार्यों में सक्रियता लाता है. कर्क राशि के जातकों को काले रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए.
सिंह राशि के जातकों को साल के पहले दिन लाल या केसरिया रंग के कपड़े पहनने चाहिए. हालांकि इस राशि के जातक पीले या गोल्डन कलर के वस्त्र भी धारण कर सकते हैं. आप इनमें से किसी भी रंग के कपड़े पहनकर मां लक्ष्मी को प्रसन्न कर सकते हैं.
कन्या राशि के जातक साल के पहले दिन अगर हल्का नीला, हल्का गुलाबी या हरा रंग पहनें तो बेहतर होगा. ये रंग न केवल आपकी पर्सनैलिटी को चार चांद लगाएंगे, बल्कि किस्मत भी चमकाएंगे. इस राशि के जातक साल के पहले दिन लाल रंग के कपड़े पहनने से बचें.
तुला राशि वालों के लिए नीले रंग को सबसे शुभ माना गया है. अगर आप वर्ष के पहले दिन इस रंग को धारण करेंगे तो उन्नति और उपलब्धि के द्वार पूरे साल आपके लिए खुले रहेंगे. आपको काले, सफेद या लाल रंग के कपड़े पहनने से परहेज करना चाहिए.
01 जनवरी 2023 को वृश्चिक राशि के जातक अगर मैरून या लाल रंग के कपड़े पहनेंगे तो दिन अच्छा रहेगा. ये दोनों ही रंग आपकी बंद किस्मत के दरवाजे खोल सकते हैं आपको हरे रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए
धनु राशि के जातकों को पीले या नारंगी रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इस रंग के कपड़े धारण करने से आपकी सफलता की राह में आने वाली मुश्किलें खुद ब खुद दूर हो जाएंगी. आपको सुर्ख लाल रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए.
मकर राशि वाले साल के पहले दिन नीले रंग के कपड़े पहनें. ये रंग पूरे साल आपको शुभ समाचार मिलने के संकेत देता रहेगा. मकर राशि वालों को काले रंग के कपड़े पहनने से बचना होगा.
Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…
High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…
NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…
Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…
Rahul Gandhi in Shimla: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केंद्र में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी…
Mother murders children in Noida: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र…