टाइट-फिटिंग जींस पहनना आज के दौर आम हो चुका है। कई लोगों का मानना है कि टाइट जींस पहनने से सेक्सी लूक आता है जिसके चलते ज्यादातर लड़कियां इस ट्रेंड को ज्यादा फॉलो करती हैं। अब तो लड़के भी टाइट जींस पहनना शुरू हो चुके हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि टाइट जींस पहनना सेहत के लिए खतरनाक भी है। रोजाना फिटिंग जींस पहनने से आपके शरीर में धीरे-धीरे कुछ ऐसे रोग पनपते रहते हैं जिनका आपको बहुत देरी से पता चलता है।
एक्सपर्ट्स मानते हैं कि लंबे समय तक जींस पहनने से नसों की बीमारी वैरिकोज वेन्स (varicose veins) से लेकर ब्लड क्लॉट तक कई गंभीर बीमारियों का जोखिम बढ़ सकता है। टाइट जींस खासकर महिलाओं के स्वास्थ्य को अधिक प्रभावित कर सकती है। दिनभर टाइट फिटिंग जींस पहनने से आपकी कमर और पैरों में ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो सकता है। इतना ही नहीं, इससे आपकी नसों के लिए खून को हृदय और अन्य अंगों की ओर वापस पंप करना कठिन हो सकता है। ऐसा होने से आपके अंगों का बेहतर तरीके से काम करना बंद हो सकता है।
टाइट जींस पहनना शरीर के निचले हिस्से में खराब ब्लड सर्कुलेशन का मुख्य कारण है। इससे ब्लड क्लॉट का जोखिम पैदा हो सकता है। टाइट जींस की वजह से नसों पर लगातार दबाव बनता है, जिससे कमर और जांघों के आसपास दर्द होता है। यह समस्या अक्सर पैरों में झुनझुनी, जलन और बेचैनी जैसे संकेत दे सकती है।
दरअसल, टाइट फिटिंग जींस आपकी त्वचा को जकड़ लेती है, जिससे उसका सांस लेना मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं, जींस की वजह से मूवमेंट नहीं हो पाती है जिसका असर सीधे आपके जोड़ों पर पड़ता है। हल्के और ढीले कपड़े त्वचा के लिए हमेशा से फायदेमंद साबित हुए हैं। चलिए जानते हैं कि आपकी जींस आपको कैसे बीमार कर रही है।
प्रजनन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक
रोजाना जींस पहनने से कुछ संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। उनमें से एक वॉल्वोडेनिया है। यह एक ऐसी स्थिति जो महिलाओं के प्राइवेट पार्ट में दर्द पैदा कर सकती है और प्रजनन स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल सकती है। शोधकर्ताओं ने पाया है कि जो महिलाएं सप्ताह में 4 या अधिक बार टाइट-फिटिंग जींस पहनती हैं, उनमें वॉल्वोडेनिया विकसित होने की संभावना दोगुनी से अधिक होती है।
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…
Blog: Shivanshu Shukla Kangra Airport flight disruptions: देश विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण और…
DigiLocker issues for disabled: मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को हिमालयन दिव्यांग…
Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी…