Follow Us:

इस्लामिक स्टेट सरगना बगदादी की मौत एक अच्छी खबर है

लेखक मोहिन्द्र नाथ सोफत |

लेखक की कलम से,

दुनिया मे अमन और शांति के एसआई  गतिविधियां सबसे बडा खतरा है। सारी दुनिया उसकी गतिविधियों से खौफ खाती है। अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ निर्णय लड़ाई छेड़ रखी है। इस आतंकवादी इस्लामिक स्टेट के सरगना अबु बकर अल बगदादी लम्बे समय से अमेरिका के निशाने पर था। गत शनिवार को उत्तर पश्चिम सीरिया मे अमेरिका के विशेष बलों के हमले मे बगदादी मारा गया है। जब उसने यह जान लिया की उसका बच निकलना संभव नहीं है तो उसने अपनी आत्मघाती जैकेट का इस्तेमाल करते हुए अपनी आत्महत्या कर ली इस आप्रेशन की पुष्टी करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि कुत्ते की मौत मारा गया आईएएस सरगना बगदादी।

अमरीका का इससे पहले भी लादेन के मामले मे ऐसा ही सफल आप्रेशन कर चुका है। आमरीका ने आतंकवादी लादेन की तरह ही बगदादी को गहरे समुद्र मे दफन किया है। अमरीका की फौज और कमांडो ऐसे ऑपरेशन के लिए विशेषज्ञ माने जाते हैं। दुनिया के सभी देशों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई मे एक दुसरे का सहयोग करना चाहिए। ऐसे देशों को जो आतंकवादियों को सरक्षण देते हैं उन्हें दुनिया के सामने लाना चाहिए। इस्लामिक स्टेट के नाम से चलाया गया यह जेहाद मानवता के लिए एक बड़ी चुनौती और खतरा है। इससे निपटने मे अमेरिका आग्रणी भूमिका निभा रहा है। आतंकवाद का खात्मा तभी संभव होगा जब ऐसी निर्णायक लड़ाई आतंकवादियों के मददगार देशों के खिलाफ भी लड़ी जाएगी। आज इतना ही कल फिर नई कड़ी के साथ मिलेंगे।