Follow Us:

17 कर्मचारियों को अभी भी मतदान का इंतजार

नवनीत बत्ता |

जयसिंहपुर विधानसभा के 17 कर्मचारियों को अभी भी मतदान करने का इंतजार है। बैलट पेपर नहीं मिलने के कारण से सरकारी कर्मचारी वोट नहीं डाल सके। फार्म नंबर 12 नहीं मिल के कारण इन कर्मचारियों को मतदान करने से वंचित रहना पड़ा। बीजेपी के उम्मीदवार रवि धीमान के भाई सुरिंदर धीमान ने इसके पीछे राजनीतिक साजिश की आशंका जाहिर की है।

सुरिंदर धीमान का कहना था कि जयसिंहपुर के 17 कर्मचारी, जिनकी ड्यूटी हमीरपुर में थी उनके बैलट पेपर एसडीएम जयसिंहपुर के कार्यलय में भेज दिए थे और 31 अक्टूबर को फॉर्म नबंर 12 उनके ऑफिस में डिलीवर भी हो चुके थे। लेकिन फिर भी इन कर्मचारियों को अभी तक मतदान नहीं करने दिया। उनका कहना था कि जयसिंहपुर एसडीएम से कई मर्तबा इस सिलसिले में बात भी हो चुकी है, लेकिन फिर भी विभाग की लापरवाही के कारण कर्मचारियों को मतदान करने से वंचित रहना पड़ रहा है। अब उन्होंने शिमला में मुख्य चुनाव अधिकारी को मेल के जरिए इस मामले से अवगत कराया है।

हालांकि जयसिंहपुर एसडीएम कृष्ण चंद ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही  का आश्वासन दिया है। मतगणना में अब चंद दिन ही बचे हैं अगर ऐसे में इन कर्मचारियों को मतदान करने का अधिकार नहीं मिल पाता है तो ये विभाग की लापरवाही होगी और  एक बेहतर लोकतंत्र में कमजोर कड़ी साबित होगा।