हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना से आज AAP ने दूसरी गारंटी का ऐलान किया है. इस गारंटी का ऐलान करने पंजाब के CM भगवंत मान और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पहुंचे है. इसी के साथ वहां पर प्रदेश प्रवक्ता पंकज पडिंत, प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर और पंजाब से राज्यसभा सासंद संदीप पाठक मौजूद रहे.
वहीं, कुछ दिन पहले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शिमला से 17 अगस्त को पहली गारंटी “शिक्षा” का ऐलान किया था और आज दूसरी गारंटी का ऐलान करने पहुंचे हैं.
क्या कहां मनीष सिसोदिया ने पढ़े?
ऊना पहुंचे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रदेश में दूसरी गांरटी ऐलान कर दिया गया है. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में जैसे हर मोहल्ले में क्लीनिक खोले गए है और पंजाब मे भी हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं. वहीं, हिमाचल में भी हर जिले में मेडिकल कॉलेज और गांव-गांव में क्लीनिक खोले जाएगे. और सभी लोगों का मुफ्त में इलाज किया जाएगा. दिल्ली मॉडल को हिमाचल में लागू किया जाएगा. हिमाचल की जनता को केजरीवाल का दूसरी गांरटी का तोहफा.