Follow Us:

वॉकआउट के जवाब में मुख्यमंत्री ने सदन में कहा- बेवजह हल्ला मचा रहा विपक्ष

पी. चंद |

विपक्ष के वॉकआउट के जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में कहा कि विपक्ष बेवजह हल्ला मचा रहा है। उन्होंने कभी भी विपक्ष को धमकी नहीं दी। विपक्ष बेवजह साधुपुल में रामदेव को ज़मीन देने का मामला उठा रहा है। लेकिन पतंजलि केन्द्र बनने से रोजगार सृजन, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश की आय बढ़ेगी। सीएम ने कहा कि पतंजलि को दी गई जमीन की लीज में पूर्व कांग्रेस सरकार ने ही नियमों में बदलाव किया था। 2016 में कांग्रेस ने ही इस क्षेत्र में कार्य करने वालों को लीज़ रेट में 20 फ़ीसदी छूट दी थी।

जिसके चलते सरकार 2 करोड़ 21 लाख 73 हज़ार 506 रुपये जमा करने है। इसमें नियमों की कोई अवहेलना नही की गई है। इससे आयुर्वेदिक पैरामेडिकल स्टॉफ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। किसान जड़ी बूटियों को उगाकर बेच सकेंगे। कुल जमीन 9620 बीघा है।

हेलीकॉप्टर धूप देने के लिए नहीं

हेलीकॉप्टर पर विपक्ष के सवालों पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हेलीकॉप्टर कांग्रेस ने ही खरीदा है और प्रदेश के हित के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। हेलीकॉप्टर धूप देने के लिए नहीं है। बाकी मैं धमकी नहीं दे सकता बाकी सब कुछ कर सकता हूं।