Follow Us:

CBSE पेपर लीक: शिमला में ABVP का सरकार विरोधी प्रदर्शन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

CBSE पेपर लीक मामले में केंद्र सरकार की काफी भद्द पिट रही है। इस मामले में देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रर्दशन हो रहे हैं। शिमला में भी छात्र संगठन एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और मामले में सीबीएसई के वर्तमान प्रमुख को हटाने की मांग की।

इस दौरान छात्रों ने सरकार विरोधी नारे भी लगाए और मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की। छात्रों का कहना है कि यह शिक्षा के लिए बहुत घातक है। मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दोषियों को सामने लाया जाए और विभाग में संबंधित गैर-जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाए। — बाकी ख़बर विज्ञापन के नीचे है, कृपया स्क्रॉल करें…

गौरतलब है कि सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के पपर लीक हो गए थे। इसके बाद 12वीं की परीक्षा की दोबारा तिथि तय हो गई है, लेकिन 10वीं पर संशय बना हुआ है। वहीं, देश के अलग-अलग हिस्सों में छापेमारी चल रही है। अभी तक माना जा रहा था कि पेपर लीक का कनेक्शन सिर्फ दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा से है। लेकिन, इसके तार झारखंड समेत देश के और भी राज्यों से जुड़ रहे हैं।