Follow Us:

हिमाचल में आंगनबाड़ी के लिए 50 करोड़ की तीन किस्तें जारी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों को केंद्र सरकार ने बड़ा सौगात दिया है। केंद्र सरकार की तरफ से 50 करोड़ रुपये की तीन किस्तें जारी की गई हैं। केंद्र के इस पहल से प्रदेश में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन में कोई बाधा नहीं आने वाली है। गौरतलब है कि आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन के लिए केंद्र सरकार 90 फिसदी राशि देती है, जबकि बाकी की 10 फिसदी राशि राज्य सरकार वहन करती है। 

50 करोड़ रुपये की राशि में 10-10 करोड़ रुपए की दो किस्तें जारी की गई है, जबकि 30 करोड़ रुपए की अंतिम किस्त जारी की गई है। केंद्र की इस योजना के तहत महिलाओं और बच्चों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है। ये सेवाएं शहरी और ग्रामीण इलाकों में दी जाती है और इसके लिए गांवों में बाकायदा आंगनबाड़ी केंद्र खोले गए हैं।