गुजरात चुनाव प्रचार का दूसरा और आखिरी दौर काफी दिलचस्प मोड़ पर खत्म हुआ। प्रचार में नरेंद्र मोदी के चकाचक दिखने का रहस्योउद्घाटन हो गया। कांग्रेस के अल्पेश ठाकोर ने मजाकिया अंदाज में कहा कि पीएम मोदी पहले उन्ही की तरह डार्क दिखते थे, लेकिन रोजाना 4 लाख रुपये के इंपोर्टेड मशरूम खाने से गोरे और जवान दिखते हैं।
अल्पेश ठाकोर के इस मजाकिया बयान पर सियासत तो नहीं गरमाई, लेकिन हां, उनका ये बयान ट्रोल जरूर होने लगा। उनके इस बयान पर लोगों ने खूब चटकारे भी लिए और ट्वीवीट के जरिए उन्हें रिट्वीट भी करने लगे। आलम तो यह रहा कि कई फिल्मी हस्तियों के फोटोज़ पहले और इंपोर्टेड मशरूम खाने के बाद नाम से शयर होने लगे।
अल्पेश ने मजाकिया अंदाज में कहा "किसी ने मुझसे पूछा कि पीएम मोदी की अच्छी सेहत का क्या राज है? मैंने सोचा कि आखिर क्या हो सकता है। फिर मैंने गौर किया कि कुछ तो बात है। आज से 35 साल पहले की तस्वीर उठाकर देख लीजिए, पीएम मोदी तो बिल्कुल मेरी तरह डार्क थे। अब देखिए,कैसे हो गए हैं, तो फिर ऐसा वह क्या खा रहे हैं कि वह लाल होते जा रहे हैं? फिर मुझे पता चला कि वह मशरूम खा रहे हैं।"
नीचे देखिए कैसे सोशल मीडिया पर उड़ा अल्पेश का मजाक…
शिल्पा शेट्टी इंपोर्टेड मशरूम खाने से पहले और खाने के बाद.
अजय देवगन का मशरूम थोड़ा अलग है. क्योंकि, इसमें गुटखा फ्लेवर है.
माइंड इंट..आफ्टर इफेक्ट ऑफ मोदी मशरूम!!!!
आइला! ये तो होना ही था. कांग्रेस के प्रवक्ता इसे खाने के बाद कप्लीट विदेशी हो गए…