आंध्रप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष डॉ. के शिवा प्रसाद ने बुधवार को हिमाचल विधानसभा पहुंचा कर ई-विधान प्रणाली के बारे में जानकारी हासिल की। इस मौके पर उनके साथ एक प्रतिनिधिमंडल भी साथ था।
इस प्रतिनिधिमंडल में आंध्र प्रदेश विधानसभा के दस सदस्य, पांच विधान परिषद के सदस्य तथा अन्य 6 वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे। इस अवसर पर आयोजित बैठक के दौरान प्रदेश विधानसभा सचिव सुंदर सिंह वर्मा ने डॉ. के शिवा प्रसाद के अध्यक्ष को टोपी और शॉल पहनाकर सम्मानित किया और विधानसभा के क्रिया-क्लापों तथा कार्यप्रणाली की जानकारी उपलब्ध करवाई।
प्रतिनिधिमंडल ने सदन का भी अवलोकन किया तथा यहां स्थापित देश की सर्वप्रथम ई-विधान प्रणाली की जानकारी हासिल की। निदेशक सूचना प्रोद्यौगिकी हिमाचल प्रदेश विधान सभा धर्मेश शर्मा ने सदन में प्रतिनिधिमंडल को ई-विधान प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी ।
प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिन्दल को ई-विधान प्रणाली की बधाई दी और इसे आन्ध्र प्रदेश विधान सभा में स्थापित करने के लिए उनसे सहयोग की अपेक्षा की। प्रतिनिधिमण्डल ने सदन के रख रखाव की भी सराहना की।