विधानसभा चुनावों के नजदीक आते ही स्टार प्रचारकों ने प्रदेश भर में अपने-अपने राजनितिक दल के पक्ष में प्रचार तेज कर दिया है। इसी कड़ी में आज सांसद अनुराग ठाकुर ने आज ऊना सदर विधानसभा हलके का दौरा करके 6 जनसभाओं को संबोधित किया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती के पक्ष में वोट मांगे। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। अनुराग ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ठप्प हो गई है।
कांग्रेस के राज में माफिया राज का बोलबाला रहा है। अनुराग ने कहा कि कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल में केवल माफियाओं और भ्रष्टाचारियों का ही विकास हुआ। कांग्रेस के कार्यकाल में जो दाग देवभूमि पर लगा है, उससे बीजेपी हिमाचल को मुक्त करेगी। वहीं, अनुराग ने कहा कि 18 राज्यों से कांग्रेस का सफाया हो चुका है, देश कांग्रेस मुक्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि इस बार बीजेपी सरकार बनाएगी और हिमाचल 19 वां राज्य होगा जो कांग्रेस से मुक्त हो जाएगा।
जीएसटी के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज वीरभद्र सिंह चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश में घूम-घूम कर जीएसटी का विरोध करते हुए जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं, क्या वो 27 मई को विधानसभा में दिया गया अपना भाषण भूल गए जिसमें उन्होंने जीएसटी की तारीफ़ में क़सीदे पढ़ इसे ऐतिहासिक क़दम बताया था और साथ ही साथ जीएसटी की रूपरेखा तैयार करने के लिए इसका क्रेडिट भी यूपीए सरकार को देने की वकालत भी मुख्यमंत्री लगातार करते आए हैं।
जीएसटी के मुद्दे पर बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा जीएसटी देश की जनता और व्यापारियों के हित में उठाया गया एक ऐतिहासिक क़दम है जिसकी मदद से देश अनेक तरह के टैक्सों के जंजाल से बाहर आया। मगर जनता के हित में मोदी सरकार द्वारा उठाया गया कोई भी क़दम कांग्रेस पचा नहीं पाती इसलिए देश और प्रदेश स्तर पर कांग्रेस जीएसटी पर झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रही है।