Follow Us:

लोकसभा में वीडियो बनाने पर अनुराग ने मांगी माफी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर को लोकसभा स्पीकर लोकसभा सुमित्रा महाजन ने सदन के अंदर मोबाइल फोन यूज करने पर सख्त चेतावनी दी और माफी मांगने को कहा। यह मामला दो दिन पहले का है जब बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने हंगामा कर रहे विपक्षी दलों का मोबाइल में वीडियो बनाना शुरू कर दिया था। विपक्षी दलों ने अनुराग ठाकुर इस हरकत का विरोध किया। हालांकि अनुराग ठाकुर ने मामले पर माफी मांग ली है।

गौरतलब रहे कि कांग्रेस की सांसद सुष्मिता देव ने अनुराग ठाकुर पर 'शून्य काल' के दौरान मोबाइल से वीडियो बनाने का आरोप लगाया था। सुष्मिता और आप सांसद भगवंत मान ने इसके खिलाफ लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को पत्र लिखा था। उन्होंने इस संदर्भ में अनुराग ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी।

बेशक, अनुराग ठाकुर ने मामले में माफी मांग ली, लेकिन कांग्रेस और आप सांसद कार्रवाई करने की मांग पर अड़े रहे। मामले में कांग्रेसी सांसद मल्लिकार्जुल खड़गे ने जानना चाहा कि आखिर क्यों नहीं अनुराग ठाकुर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जबकि भगवंत मान को मान पर संसद के बाहर का वीडियो शूट करने पर संसद के दो सत्रों के लिए निलंबित कर दिया था। अनुराग ठाकुर पर संसद के भीतरी भाग का वीडियो लेने का आरोप है। ऐसे में क्यों नहीं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।