हमीरपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उतर प्रदेश चुनावों में भाजपा की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा 10 मार्च को चुनाव परिणाम सामने आ जाएंगे और यूपी में समाजवादी पार्टी को मुंह की खानी पड़ेगी। समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि समाजवादी पार्टी बात करती थी वह नई हवा और नई सपा है, लेकिन मैं कहता हूं कि वही हवा है वही सपा है और अब 10 मार्च को अखिलेश कहेंगे की ईवीएम बड़ी बेवफा हैं। अनुराग ने कहा कि 10 मार्च को अपराधियों और दबंगईयों का साथ देने वाली सपा साफ हो जाएगी।
अनुराग ठाकुर ने कहा उत्तर प्रदेश में एमवाई का मतलब बदल गया है । अनुराग ने कहा कि हर कोई कहता था कि एमवाई का मतलब क्या है। एमवाई का अर्थ है कि मोदी सरकार की योजनाएं हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पहले भी भ्रष्टाचार और गुंडा मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने की बात कही थी उसे अब दृढ़ता से आगे भी लागू किया जायेगा। वहीं, पंजाब में अकाली दल के साथ गठबंधन को लेकर अनुराग ठाकुर ने कहा यह पार्टी हाईकमान तय करेगी।