हमीरपुर से लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर ने शनिवार को ऊना के मैहतपुर में तिरंगा यात्रा निकाली। बारिश के चलते करीब दो घंटे तिरंगा यात्रा रुकी रही उसके बाद यात्रा की शुरूआत की गई। लेकिन, तब तक अधिकतम लोग अनुराग की इस यात्रा से जा चुके थे, इसलिए यह यात्रा उस स्तर तक लोगों को ना जुटा पाई जो कि उम्मीद की जा रही थी।
कांग्रेस की काली भेड़ से जनता वाकिफ
इसी मौके पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस में जिस तरह गुटबाजी चरम पर है उससे अब खुल कांग्रेस की काली भेड़ें सामने आने लगी है। यहां तक प्रदेश की जनता को भी पता चल गया है कि काली भेड़ कौन है।
अपने भाषण के दौरान सांसद अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी और सीएम वीरभद्र सिंह पर तीखे जुबानी हमले भी किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में प्रदेश की कानून व्यवस्था का पूरी तरह से ठप्प है। जब प्रदेश का सीएम ही यह कह दे कि हत्याएं, बलात्कार, अपहरण और लूट जैसी घटनाएं होती रहती है। तो ऐसी वारदातों पर अंकुश नहीं लग सकता। इसके साथ उन्होंने कहा कि बीजेपी तिरंगे के मान-सम्मान के लिए काम कर रही है, वहीं आजादी की लड़ाई लड़ने का दावा करने वाले आज खुद अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं।