मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि बीजेपी देश को जाति और धर्म के नाम पर बांटती रही है। जाति और धर्म के नाम पर बांटने से किसी का भला नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा जोड़ने का काम करती रही है। कांग्रेस ने हर वर्ग का विकास किया है। प्रदेश और देश के विकास में अहम भूमिका निभाई है। कांग्रेस ने जब भी विकास किया है तो क्षेत्रवाद की राजनीति नहीं की और न ही विकास के लिए कोई भेदभाव किया।
उन्होंने बीजेपी नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में जब भी चुनाव आते हैं तो वे गांव-गांव तक पहुंच जाते हैं। इसके बाद गायब हो जाते हैं। वीरभद्र सिंह रामपुर विधानसभा सीट से आजाद उम्मीदवार सिंघी राम पर जमकर बरसे। सीएम ने कहा
कि सिंघी राम को भ्रष्टाचार में संलिप्तता के कारण पार्टी से बाहर किया गया है। सिंघी ने अपनी बेटी की फर्जी डिग्री बनाकर अपने परिवार और इलाके को कलंकित किया है। जिन लोगों ने उनका साथ दिया था, वे आज सलाखों के पीछे हैं।