Follow Us:

डबल इंजन की सरकार में मंहगाई बेलगाम, लोगों के घरों का बजट बिगाड़ अब झाड़ लिया पल्ला: यशंवत छाजटा

पी. चंद |

शिमला जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण के अध्यक्ष यशंवत छाजटा ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला। छाजटा ने कहा कि आम आदमी की पीड़ा महसूस करने के बजाए अभी भी भाजपा नेता जुमलेबाजी और भाषणबाजी में व्यस्त हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि डबल इंजन की सरकार ने लोगों के घर परिवार का बजट बिगाड़ने के बाद महंगाई के मुद्दे से ही पल्ला झाड़ लिया है।

छाजटा ने कहा है कि डबल इंजन सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यही रही है कि दुनिया में सबसे महंगे दाम पर पेट्रोल, डीजल और गैस सिलेंडर भारत में बिक रहा है और महंगाई ने इस सदी के तमाम रिकार्ड तोड़ डाले हैं। मोदी सरकार ने पेट्रोल – डीजल पर सर्वाधिक टैक्स लगाने का रिकॉर्ड भी दुनिया में बना दिया है। खुद को जनता का सबसे बड़ा हमदर्द और सबसे बड़ा देशभक्त करार देने वाले भाजपाई आज महंगाई के मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। 

उन्होंन कहा कि देश और प्रदेश जनता इस बात को नहीं भूल सकती कि अच्छे दिन लाने की दुहाई देकर भाजपा नेताओं ने महंगाई पर लगाम लगाने की बड़ी-बड़ी डींगे हांकी थी और सुशासन का सपना दिखाया था लेकिन सत्ता प्राप्ति के बाद भाजपा सरकार ने जनता के सपनों को तहस-नहस करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यूपीए सरकार में 60 रुपए प्रति लीटर मिलने वाला पेट्रोल आज 100 रुपए के पास पास पहुंच गया है। 50 रुपए का डीजल आज 90 रु पए में बिक रहा है और  गैस सिलेंडर के दाम आज 900 रुपए के पार हो गए हैं, जिसके दाम 450 रुपए होने पर भाजपा नेता सडक़ों पर बैठ गए थे। छाजटा ने आगे कहा है कि प्रदेश में बनने वाला सीमेंट प्रदेश के लोगों को मंहगा और पड़ोसी राज्यों में सस्ता बिक रहा है। सरकार के सस्ते राशन योजना का भी बैंड बज गया है। डिपुओं पर मिलने वाली दाल, तेल, चीनी और नमक की दरें भी बढ़ती जा रही हैं।

चारों नगर-निगम में जीत दर्ज करेगी कांग्रेस

छाजटा ने कहा कि प्रदेश के चारों नगर निगम चुनाव में कांग्रेस जीत दर्ज करेंगी। सत्ता का दुरु प्रयोग करने के बाद भी भाजपा के हाथ कुछ नहीं आएगा क्योंकि जनता उनके जुमलों को भली भांति समझ चुकी है। उन्होंने कहा है कि कृषि से जुड़े तीन काले कानूनों को जबरन थोपा दिया गया, जिससे आज देश का किसान सडक़ों पर प्रर्दशन कर रहा है।