Follow Us:

बीजेपी और RSS दे रहीं कोटखाई और तीसा मामले को तूल: CM

समाचार फर्स्ट डेस्क |

चंबा दौरे से लौटते ही मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रदेश में हो रही घटनाओं को तूल देने का हवाला एक बार फिर बीजेपी पर थोप दिया है। सीएम ने कहा कि कोटखाई और तीसा में हुए रेप कांड को लेकर पुलिस ने पूरी तरह सफलता हासिल की है और जनता पर भी काबू पा लिया है। लेकिन बीजेपी और RSS के लोग हैं जो कि मामले को तूल दे रहे हैं और जनता को सरकार और पुलिस के खिलाफ ऐसे काम करने में उकसा रहे हैं।

मेरी सुक्खू की नहीं कोई बराबरी

मीडिया द्वारा पूछे गए अन्य सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम दोनों की तुलना ठीक नहीं है, सुक्खू मेरे बराबर नहीं है। 2 अगस्त को प्रभारी शिंदे शिमला आ रहे हैं और 3 को विधायक दल की बैठक होगी। इसके अलावा शिंदे के हिमाचल आने के मेन सवाल पर सीएम ने कोई जवाब नहीं दिया।

मनकोटिया हैं फसली बटेर

इसके अलावा मनकोटिया पर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका पार्टी में फसली बटेरों वाला रोल है, जो किसी सीज़न में आते और किसी सीज़न में चले जाते हैं।