हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बजने के एक दिन बाद ही बीजेपी ने चुनावी रण में उतरने का मोर्चा संभाल लिया है। शुक्रवार को बीजेपी ने चंडीगढ़ कार्यालय में एक बैठक की और प्रत्याशियों के नाम तय किये। इन प्रत्याशियों की लिस्ट अब बीजेपी संसदीय बोर्ड के पास जाएगी जहां प्रत्याशियों की लिस्ट पर फाइनल मुहर लगेगी।
वहीं, समाचार फर्स्ट के सूत्र बता रहे हैं कि कल यानी 14 अक्टूबर को बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक दिल्ली में होने वाली है। माना जा रहा है कि इस बैठक में बोर्ड टिकट पर फाइनल टच देगी और रविवार तक प्रत्याशियों के नाम पब्लिक कर दिये जाएंगे।