पूर्व मंत्री जीएस बाली ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार के राज में प्रदेश में विकास की गंगा इस कदर बह रही है कि विकास कार्य हो रहे हैं यह दिखाने के लिए ढूंढ-दूंढ के उदघाटन करने पड़ रहे हैं । भाजपा राज में पहले से पक्की बन चुकी सड़कों पर मुररमत के लिए रूटीन मेटलिंग करने पर भी नई पट्टिका चिपका के उदघाट्न की परम्परा शुरु की गई है।
इसी परम्परा को आगे बढाते हुए अब हॉस्पिटल और मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन मशीन का भी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री उदघाटन करेंगे । पूर्व मंत्री ने कहा अगर ऐसा ही चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब सरकारी ऑफिसों में नए कम्प्यूटर और प्रिंटर के उदघाटन भी सत्ताधारी पार्टि के मंत्री विधायक, नेता करना शुरू कर देंगे ।