Follow Us:

सुजान सिंह पठानिया के निधन पर बीजेपी प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने जताया शोक

पी. चंद |

भारतीय जनता पार्टी के हिमाचल प्रदेश के प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने फतेहपुर से कांग्रेस विधायक सुजान सिंह पठानिया के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होनें कहा कि सुजान सिंह पठानिया काफी लंबे समय से राजनीति में सक्रिय थे। वह वन विभाग में बतौर रेंजर कार्यरत थे। उन्होनें अपनी सरकारी नौकरी छोड़ राजनीति में आकर जन सेवा करने का निर्णय लिया और लम्बे समय तक अपने विधान सभा क्षेत्र की जनता की सेवा करते रहे। वह 7 बार विधायक रहे। अगर दलगत राजनीति से उपर उठकर देखा जाए तो उनके राजनीतिक अनुभवों का कांग्रेस पार्टी को काफी लाभ मिला। ऐसे अनुभवी एवं वरिष्ठ नेता का अकस्मात चले जाना किसी भी राजनीतिक दल के लिए किसी अघात से कम नहीं होता। 

अविनाश राय खन्ना ने कहा कि जब कोई वरिष्ठ एवं अनुभवी राजनीतिज्ञ अपनी सांसारिक यात्रा को पूर्ण कर प्रभु चरणों में लीन होता है तो निश्चित तौर से राजनीति में एक बहुत बड़ा शून्य स्थापित हो जाता है जिसकी भरपाई करना किसी भी राजनीतिक दल के लिए कठिन होता है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।