<p>पूर्व मंख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने केंद्रीय विश्वविद्यालय को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर के बीच हुए वाक्युद्ध पर प्रतिक्रिया दी है। वीरभद्र सिंह ने कहा कि असल में भाजपा शुरू से ही इस विश्वविद्यालय पर अपनी राजनीति करती आई है। यही कारण है कि आज भी इनकी खींचतान में यह राजनीति का अखाड़ा बनकर रह गया है।</p>
<p>उन्होंने कहा कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने 2007 में इस विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर कार्य योजना को अंतिम रूप दे दिया था। लेकिन केंद्र में सरकार के बदलते ही इसे एनडीए सरकार द्वारा लंबित कर दिया था। यह सब उनके सासंदो के आपसी मतभेद का ही नतीजा था, जिस पर आज दिन तक भी काम शुरू नहीं हो सका है। जब वह प्रदेश के मुख्यमंत्री थे उस समय केंद्रीय विश्वविद्यालय के निर्माण की औपचारिकताएं पूरी दी गई थी। इसका मुख्य भाग धर्मशाला में प्रस्तावित था। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं इसके निर्माण स्थल का भी दौरा कर उपयुक्त स्थलों का चयन तक किया था।</p>
<p>वीरभद्र सिंह ने कहा कि अब जबकि केंद्र में भी भाजपा की सरकार है और प्रदेश में भी तो अब इसका निर्माण क्यों लटका है। डबल इंजन का दावा करने वाली भाजपा सरकार की पूरी पोल खुल चुकी है। यह दोनों सरकारें अलग-अलग रास्तों पर चली हैं, दोनों में तालमेल की भारी कमी नज़र आती है। उन्होंने कहा है कि कोई रोटी को टोटी बोले या कुछ और पर उन्हें प्रदेश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए न की रोड़े अटकाने की कोई कोशिश करनी चाहिए।</p>
Fatal Accident in Rohru Chidgaon: शिमला जिले के रोहड़ू-चिड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे…
एचपीयू चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) शुरू करने की तैयारी में है। यह…
Ashish Chaudhary marriage with Imunagambi: अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज सुंदरनगर के आशीष चौधरी ने मणिपुर की इमुनागांबी…
हिमाचल प्रदेश की क्रैक अकादमी 6,800 युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी करवाने के…
75th Constitution Day: जिला भाजपा हमीरपुर की उपाध्यक्ष उषा बिरला ने 75वें संविधान दिवस पर…
TCP Unauthorized Construction: हिमाचल प्रदेश के नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) अधिनियम 1977 के तहत…