बीजेपी के दिग्गज़ नेता प्रेम कुमार धूमल ने एक बार फिर वीरभद्र सरकार को निशाने पर लिया है। शुक्रवार को धूमल ने कहा कि कांग्रेस राज में युवाओं के साथ धोखा हुआ है। फॉरेस्ट गार्ड भर्ती से लेकर सहकारी बैंकों की भर्ती तक सरकार की कार्यशैली पर उगलियां उठी हैं। इसके बावजूद भी कांग्रेस सरकार मिशन रिपीट के झूठे सपने देख रही है, जो कि मात्र एक गलतफहमी है।
धूमल ने कहा कि कांग्रेस ने पिछले पांच सालों में हिमाचल को पिछड़ा बना दिया है जिससे विकास की गाड़ी को 10 साल पीछे चली गई है। कांग्रेस ने 5 वर्षों के दौरान न केवल अपनी विश्वसनीयता खोई है, बल्कि आम जनता की नजरों से भी सरकार गिरी है। पर्यटन और बागवानी जो हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण सेक्टर हैं, उसकी उपेक्षा इस दौरान सर्वाधिक हुई है, जिसके चलते हिमाचल प्रदेश की जीडीपी कम हुई। इसी के साथ सरकार के द्वारा किए गए अंधाधुंध खर्चों ने प्रदेश की आर्थिकी की कमर तोड़ दी।