प्रतिपक्ष नेता प्रेम कुमार धूमल ने एक बार फिर वीरभद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को पीड़ित परिवार से मिलने के बाद धूमल ने कहा कि मैं उन विधायकों का स्वागत करता हूं जो प्रदेश सरकार की जांच प्रक्रिया से नाखुश होकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। पीड़ित परिवार के साथ-साथ कांग्रेसी नेताओं को भी सरकार पर विश्वास नहीं है और सभी जांच में ढील को लेकर प्रदेश सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं।
धूमल ने सुनाई पीड़ित परिवार की गाथा
पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद धूमल ने दुख जाहिर करते हुए बताया कि पुलिस की ऐसी कार्रवाई से परिवार वालों को विश्वास सरकार से पूरी तरह उठ गया है। उन्हें लगता है कि असली दरिंदों को सरकार बचाने में लगी है। यही नहीं, इसके बाद पुलिस थाने में सूरज का कत्ल होना और उसपर पुलिस का कोई बयान ना देना कई सवाल खड़े करता है।
धूमल ने बताया कि परिवार वालों को यह भी लगता है कि शुरुआती तौर पर जांच सही चल रही थी लेकिन सरकार द्वारा SIT गठित करके मामले को उलझाया गया और गलत आरोपियों को पकड़ा गया।