बीजेपी के उपाध्यक्ष गणेश दत्त ने मंडी में होने वाली राहुल की रैली को सरकारी रैली करार दिया है। गणेश दत्त ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस दावे कर रही है कि एचआरटीसी बसें भरकर मंडी आएंगी और लोगों को मुफ्त सुविधा दी जाएगी। उससे लगता है कि राहुल की रैली कांग्रेस की नहीं बल्कि सरकारी है, तभी सरकारी चीजों का इस्तेमाल हो रहा है।
यही नहीं, गणेश दत्त ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने सभी मंत्रियों, चेयरमैनों आदि सरकारी मुलाजिमों को सरकारी गाड़ियों में भीड़ लाने को भी कहा है। गणेश दत्त ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों का भुगतान नहीं किया जा रहा है और कांग्रेस सारा खर्च सरकारी खाते में डाल रही है। कांग्रेस के पास खुद रैली करवाने की हिम्मत नहीं है इसलिए सरकारी तंत्र को प्रयोग कर रही है।
उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस ने रैली का नाम 'विकास से विजय की ओर' रखा है, लेकिन वास्तव में कांग्रेस सरकार पांच साल में पूरी तरह विफल और विकासहीन रही है। इललिए रैली का स्लोगन 'विश्वासघात से पराजय की ओर' रखना चाहिए, तब जाकर रैली की सार्थकता सिद्ध होगी।