Follow Us:

तीसा रेप मामला: BJP ने दी सफाई, हमारा आंदोलन एक परिवार के खिलाफ

समाचार फर्स्ट डेस्क |

चंबा के तीसा में छात्रा से रेप मामले BJP के प्रदेश सचिव और चुराह के विधायक हंस राज ने कहा कि हमारा आंदोलन किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि एक परिवार विशेष के खिलाफ है। इस परिवार की संदिग्ध कार्यप्रणाली के बाद ही लोग सड़कों पर उतरे हैं। इसी परिवार के उकसावे की वजह से हिंदुओं और मुस्लमानों के बीच यहां दरार आई है।

हंस राज ने कहा कि सरकार और प्रशासन को इस परिवार के खिलाफ देशद्रोह का मुकद्मा दायर करना होगा।अगर, ऐसा नहीं किया गया तो बीजेपी इस घटना के विरोध में जन आंदोलन शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि चार दिन पहले एक छात्रा के साथ रेप का मामला उजागर हुआ था। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करके आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। लेकिन, एक परिवार विशेष के लोगों ने लोगों को उकसाकर स्कूल में घुसकर सिर्फ हिंदू समुदाय से जुड़े शिक्षकों की पिटाई कर दी। इसी घटना से लोगों में गुस्सा है।

बता दें कि कि शिक्षकों के साथ मारपीट के बाद हो रहे आंदोलन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा था कि यह बीजेपी और आरएसएस का आंदोलन है। ये दोनों इस हिंदू-मुस्लिमों में साम्प्रदायिकता को बढ़ावा देकर आंदोलन के लिए उकसा रहे हैं। इसके साथ ही इस आंदोलन को मुस्लिम वर्ग के खिलाफ करार दिया जा रहा है। बीजेपी विधायक ने इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए इन्हें निराधार बताया है।