Follow Us:

हर मामले की जांच CBI को करनी पड़े, तो ऐसी सरकार बेकार

समाचार फर्स्ट डेस्क।। |

नेता विपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि वीरभद्र सरकार के सत्ता में आने के बाद से प्रदेश में कानून की हालत बद से बदतर हो गई है। कोटखाई में गुड़िया का रेप और हत्या मामला सामने आने के बाद यह साफ हो गया है। उन्होंने कहा कि गुड़िया मामले की जांच सीबीआई से करवाने का समर्थन करती है। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए धूमल ने कहा कि हर मामले की जांच CBI को ही करनी पड़े तो सरकार को सत्ता पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

धूमल ने कहा कि सीबीआई को देने के लिए ये पहला मामला नहीं है, बल्कि पहले के भी कई मामले हैं। कुल्लू की आठ वर्ष की मासूम की रेप के बाद हत्या हो गई, लेकिन मामले का कोई आरोपी अभी तक पकड़ा नहीं गया है। वन रक्षक होशियार सिंह की हत्या का मामला भी है, जिसके लिए धरने प्रदर्शन किए जा रहे हैं। होशियार सिंह मामले में ये कहा गया कि पहले उसने जहर खाया फिर उल्टा लटक गया। प्रदेश सरकार जनता के जान माल की रक्षा करने में असमर्थ रही है।